Monday, July 01 2024

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के पक्ष में भी उतरे समर्थक, निकाला मार्च

FIRSTLOOK BIHAR 22:21 PM बिहार

गजेंद्र झा और दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग

गया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपशब्द कहने को लेकर गुरुवार को विभिन्न संगठन की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान नेताओं ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले दलितों पिछड़ों एवं गरीबों के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सोशल मीडिया के माध्यम से गाली गलौज, अपशब्द ,अमर्यादित तरीके से अपमानित,पैर तोड़ने एवं जीभ काटने की बात कर रहे हैं। जिससे समर्थकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। शांतिपूर्ण तरीके से गया गांधी मैदान से राजेंद्र चौक टावर चौक तक प्रतिरोध मार्च करते हुए आम जनमानस में संदेश देना चाहते हैं कि गरीब विरोधी, दलित विरोधी मानसिकता वाले लोगों को करारा जवाब दे सके। ताकि भविष्य में इस तरह का बयान या मानसिकता पाल नहीं सके।

तीन बार खेद प्रकट करने के बाद भी विरोध ठीक नहीं

नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का स्लीप ऑफ टैंग्स में कुछ गलत कह दिया। उसके बाद तीन बार खेद प्रकट किए। उसके बाद भी भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र झा, पता कटाई राजनगर मधुबनी निवासी ने नेता को अपमानित करते हुए कहा कि जो जीतन राम मांझी का जीभ काट कर लाएगा। उसको बतौर 11 लाख रुपया इनाम देंगे। और उस ब्राह्मण का भरण पोषण करेंगे जो सरासर अनैतिक है एवं असंवैधानिक है। साथ ही साथ हमारे नेता दलित अनुसूचित जाति से हैं और इस तरह खुलेआम मारने,गाली देने पैर तोड़ने,जीभ काट लेने की धमकी देना अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है। गजेंद्र झा और गया में जो समर्थक अपमानित करने का काम किए हैं उस पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए। कई बार उनका पुतला दहन कर उन पर कई तरीकों से दुष्प्रचार करने की काम की जा रही है।

दलित विरोधी मानसिकता रखने वालों पर हो कार्रवाई

दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए। प्रतिरोध मार्च शांतिपूर्ण तरीके से करने के बाद विभिन्न संगठन के प्रमुख लोगों में ई. नंदलाल मांझी,अधिवक्ता शंकर मांझी, प्रभात रावत संजय पासवान, मुकेश चौधरी ,लक्ष्मण मांझी भीम आर्मी के अध्यक्ष मंच के अध्यक्ष ई .नंदलाल मांझी ने कहा कि इस तरह का दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो। इस मौके पर शंकर मांझी, दिना मांझी, नारायण प्रसाद मांझी, लक्ष्मण मांझी, चंदन कुमार, छोटू कुशवाहा,मुकेश चौधरी, मनोज यादव,मनोज पासवान, राम आशीष चौधरी,मिथिलेश कुमार महेंद्र मांझी बेचन पासवान संजय भारती श्यामसुंदर भारती रामप्रीत भारती सीताराम यादव रामेश्वर यादव सत्येंद्र राय संतोष सागर सहित हजारों लोग प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए। साथ ही शिष्टमंडल में जाकर जिला समाहर्ता को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उस पर गिरफ्तारी तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

Related Post