Wednesday, July 03 2024

गैस लदे टैंकर में लगी भीषण आग, जलने से दो की मौत

FIRSTLOOK BIHAR 22:30 PM बिहार

घटना स्थल पर तीन और वाहन जलकर राख

बाराचट्टी (गया) : शनिवार की देर रात अचानक ताबड़तोड़ ब्लास्ट की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया। लोगों को लगा की शक्तिशाली बमों का विस्फोट हो रहा है। ठंड के कारण घर में रहे लोगों के जेहन में वहीं पुराने दिन याद आने लगे जब प्रतिबंधित नक्सली संगठन जीटी रोड पर धमाके करते थें। लेकिन थोड़ी देर मे जानकारी हुई कि सड़क दुर्घटना हुई है। गैस लदा टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसके कारण भीषण आग लगी है। टैंकर में भीषण आग से चालक व खलासी की मौत जलकर हो गई। दोनों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सका है। मौके पर आसपास के गांव के लोग पहुचें। गैस लीक होने के बाद लगी आग के चपेट मे घायल ट्रक पर सवार नाशो यादव को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचट्टी लाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सबबीबुल हक ने बताया की नाशो यादव गंभीर रूप जल गए हैं। इन्हे प्रथम स्वास्थ्य उपचार कर गया मेडिकल कॉलेज सहः अस्पताल रेफर किया गया है।

आग लगने के बाद अफरातफरी की स्थिति हो गई

बताया जाता है कि हथिया बाबा घाटी क्षेत्र में गैस लदे टेंकर में आग लगने के बाद विस्फोट होने लगा। आग की लपेटे जीटी रोड से जंगलो तक पहुंच गया है। उस समय बगल से गुजर रही तीन ट्रक भी पूरी तरह जल गई। पूरी रात अफरा-तफरी मचा रहा। घाटी क्षेत्र के लगभग दस किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से झारखंड पुलिस ने बंद कर दिया था। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया था। उधर चौपारण बाजार के आगे जीटी रोड पर वाहनो को घटनास्थल तरफ बढ़ने से रोका गया था। चौपारण थाना प्रभारी सपन कुमार महतो पुलिसकर्मियों संग मौके पर कैंप कर एक लेन से वाहनो का परिचालन सुबह होने के बाद प्रारंभ करा दिए हैं।

आग पर काबू का प्रयास जारी

मिली जानकारी के अनुसार गैस टेंकर मे तीन बॉक्स बने होते हैं, सभी में गैस लोड किया जाता है। जिसमे दो बाॅक्स फट गए हैं। आग अभी टंकी मे लगी है ।एक बाक्स अभी तक नही फट पाया है। जिसके कारण पुलिस उसके आस-पास सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास जारी हैं।

Related Post