Saturday, July 06 2024

छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर 28 जनवरी को बिहार बंद, महागठबंधन ने दिया समर्थन

FIRSTLOOK BIHAR 23:08 PM बिहार

पटना : एनटीपीसी आरआरबी परीक्षा को लेकर आरा, नवादा, गया व पटना में आंदोलित छात्रों पर की गई पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में 28 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा की गई है। छात्रों के इस आंदोलन को महागठबंधन ने समर्थन कर दिया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्र जारी कर अपने पार्टी के पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ एकबाल मोहम्मद समी ने एक बयान जारी कर कहा कि, आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के खिलाफ उठ खड़े छात्र युवा आंदोलन को महागठबंधन का पूर्ण समर्थन है। 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता से आह्वान किया है कि जिला से प्रखंड तक अहिंसक तरीके से इस बंद को सफल बनाएं। 28 जनवरी को संपूर्ण बिहार बंद रहेगा।

Related Post