Saturday, July 06 2024

बोचहाँ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व विक्रांत विक्की ने बच्चों को खुराक पिला की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

FIRSTLOOK BIHAR 23:11 PM बिहार

बोचहाँ: मुजफ्फरपुर से मुमताज आलम की रिपोर्ट। फर्स्ट लुक बिहार: सीएचसी बोचहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनी शंकर चौधरी एवं विक्रांत विक्की ने संयुक्त रूप से 1 वर्ष के बच्चे को पोलियो का ड्राप पिलाकर रविवार को अभियान की शुरुआत की। पोलियो अभियान रविवार से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगा । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा इस बाबत हमारी मुकम्मल तैयारी है ।आज विभिन्न केंद्रों पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । फिर छूटे हुए बच्चों को घर - घर जाकर पोलियो कर्मी अभियान को पूर्ण करेंगे । कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित नहीं रहे इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।

वही विक्रांत विक्की ने पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है। फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार ने कहा कि पोलियो ड्रॉप का दो बूंद बच्चों के जीवन को सुरक्षित कर सकता है। इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बच्चों के अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है ।पोलियो अभियान की सफलता के लिए बच्चों के माता-पिता को आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर डॉ विनोद यादव। डॉक्टर संयोग कुमार। डॉ सुरभि। डॉक्टर अतुल। डॉ शंकर साहनी। सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Post