Tuesday, July 02 2024

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर दबा रही सरकार: चिराग

FIRSTLOOK BIHAR 22:23 PM बिहार

जातिवाद के नाम पर लोगों को लड़ा रही सरकार

चांदन (बांका): जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि अपराध या भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार में आवाज उठाने पर उसे सरकार द्वारा दबा दी जाती है। यहां तक कि मुझे भी अपने घर से बेघर कर दिया गया। मेरे घर का सारा सामान फेंकते हुए मेरे पिता (रामविलास) की मूर्ति को भी सड़क पर फेंक कर उसे पैरों से रौंदा गया है। क्योंकि मैं बिहार के विकास के लिए हमेशा आवाज उठाता रहता हूं। इसलिए सरकार मुझे लगातार परेशान कर रही है। सांसद चिराग चांदन में होली के दिन एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की निंदा की। साथ ही पीड़ित परिवार से मिलकर इस लड़ाई में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के पास गृहमंत्रालय फिर भी अपराध चरम पर

चिराग ने इसके बाद पत्रकारों से कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के जिम्मे गृहमंत्रालय हैं। इसके बाद भी बिहार में लगातार हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटना लगातार बढ़ रही है। खासकर इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन सरकार आज भी सोई हुई है। यहां तक कि मुख्यमंत्री द्वारा इस परिवार से मुलाकात करने की बात तो दूर यहां के शिष्टमंडल द्वारा मिलने गए तो पटना में मुख्यमंत्री ने उस बच्ची के पिता से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा, और पुलिस के लाठी मार कर उसे वहां से भगा दिया। इस हादसे को लेकर अगर सरकार सजग होती तो सुनवाई भी शुरू हो गई होती, लेकिन आज तक गिरफ्तारी के अलावा कोई काम नहीं किया गया। यहां तक कि अब धीरे-धीरे सबूत को मिटाने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस केस की सुनवाई पूरी करने के बाद दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। ताकि अपराधियों का मनोबल टूटे। कहा, बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां विकास पर कम और जातिवाद पर एक दूसरे को लड़ाया जाता है। इसी कारण मेरे परिवार को तोड़ा गया है।

इस अवसर पर अमरपुर के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी मृणाल शेखर, बेलहर की पूर्व प्रत्याशी बेबी यादव सहित अन्य थे।

Related Post