Monday, May 19 2025

पूर्णिया एसपी दयाशंकर के आठ ठिकानों पर एसवीयू का छापा

FIRSTLOOK BIHAR 23:05 PM बिहार

पटना : पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के आठ ठिकानों पर एसवीयू की छापेमारी सुबह से ही चल रही है दयाशंकर के सरकारी आवास , दफ्तर के अलावा कई पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन थानाध्यक्षों के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस छापेमारी में दो दर्जन से अधिक विजिलेंस के अधिकारी शामिल हैं





भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी लगाया गया है



आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया एसपी दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह छापेमारी की जा रही है

एसपी के रीडर सहित धानाध्यक्ष के ठिकानों पर भी छापेमारी

एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह व उनके करीबी माने जाने वाले पुलिसकर्मी सावन कुमार , सदर थानाधक्ष संजय कुमार सिंह , श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के आवास और थाना पर एक साथ छापेमारी की जा रही है

पुलिस लाइन में भी भी टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है जिससे काफी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है

दो एसआई को भेजा गया था जेल

इसके पूर्व सदर और बायसी थाना में पदस्थापित दो एसआई को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था पूर्णिया में पहली बार किसी एसपी के आवास पर विजिलेंस का रेड हुआ है

Related Post