हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा ‘रेल कौशल विकास योजना‘ के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण दिया गया पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण देकर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत युवाओं को 12 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक पूर्व मध्य रेल के सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र दानापुर, पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत तथा इलेक्ट्रिक ट्रैक्षन प्रशिक्षण केंद्र पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 12वें बैच के रूप में प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षणोंपरांत कुल 76 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी
इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के इन प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा अब तक कुल 900 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है