मुजफ्फरपुर : इक्तीसवीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में मुजफ्फरपुर के छात्र मानस सोनावाला व राखी कुमारी ने सफलता हासिल कर यह दिखा दिया है कि स्थानीय स्तर के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर भी सफलता हासिल की जा सकती है राखी और मानस सोनेवाला ने अपनी सफलता के लिए अपने अभिभावकों के साथ ही मुजफ्फरपुर के ओम इलाहाबाद जुडिशियल क्लासेज के निदेशक रत्नेश भारद्वाज को श्रेय दिया है
इलाहाबाद जुडिशियल क्लासेज की शिक्षण व्यवस्था इतनी बेहतर है कि वे आसानी से तैयारी कर सफलता हासिल करने में कामयाब हुए हैं