Tuesday, December 03 2024

एसएसपी जयंतकांत ने कहा छठ मइया की कृपा से सारे दुख दूर हो जाते हैं

FIRSTLOOK BIHAR 00:18 AM बिहार

एसएसपी जयंतकांत की पत्नी कर रही हैं मुजफ्फरपुर में छठ

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत का बुढ़ी गंडक नदी के तट पर अवस्थित सरकारी आवास छठ मय हो गया है। यहां उनकी पत्नी और जमुई की बेटी डॉ स्मृति पासवान छठ पूजा कर रही हैं। शनिवार को उन्‍होंने खरना की पूजा की। पूजनोपरांत स्वयं महाप्रसाद ग्रहण किया और पति जयंतकांत के सहयोग से सभी परिजनों के बीच इसका नियमानुसार वितरण किया।

बहन भी मुजफ्फरपुर में ही कर रही है छठ व्रत

खरना के बाद डॉ. पासवान 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू कर दी हैं। पति जयंतकांत , सुपुत्र , सुपुत्री , माता नूतन पासवान , पिता नरेंद्र पासवान , भाई नीतेश कुमार , भाभी , बड़ी बहन निहारिका जे.कुमार , जीजा कैप्टन जितेंद्र कुमार समेत परिवार के सभी सदस्‍य उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। बड़ी बहन निहारिका जे.कुमार भी छठ व्रती हैं। वे भी मुजफ्फरपुर एसएसपी आवास पर ही छठ पूजा कर रही हैं।

महापर्व छठ के दूसरे दिन अर्थात खरना के पावन अवसर पर एसएसपी जयंतकांत घरवैया की भूमिका में नजर आए। उन्होंने परिजनों को पूछ - पूछकर खरना का महाप्रसाद खिलाया। खरना की पूजा के बाद उन्‍होंने आगन्तुकों को तिलक लगाया और उन्हें मंगल आशीर्वाद देने के साथ उनके सुखमय जीवन की कामना की।

एसएसपी जयंतकांत , परवैतिन डॉ. स्मृति पासवान और निहारिका जे.कुमार ने संयुक्त रूप से मीडिया से संवाद स्थापित कर कहा कि छठ भारतीय संस्‍कृति का सबसे बड़ा पर्व है। छठी मैया की कृपा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह प्रकृति की पूजा है। प्रकृति में सूर्य से ही सभी संचालित होते हैं। उन्‍होंने कहा कि उनकी मनोकामना यही है कि छठी मैया सबों की मनोकामना पूर्ण करें।

उधर छठ पूजा को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी आवास जगमग दिख रहा है। भवन के साथ सम्पूर्ण आवासीय परिसर अत्याधुनिक रोशनी से नहा रहा है। पूजा स्थल के साथ आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है। छठ से सम्बंधित लोक गीत धरा के साथ गगन को गुंजित कर रहा है। आवासीय परिसर में भक्ति की अविरल धारा बह रही है। श्रद्धालु भक्तजन इसमें डुबकी लगाकर धन्य महसूस कर रहे हैं।

Related Post