Thursday, April 03 2025

एसएसपी जयंतकांत ने कहा छठ मइया की कृपा से सारे दुख दूर हो जाते हैं

FIRSTLOOK BIHAR 00:18 AM बिहार

एसएसपी जयंतकांत की पत्नी कर रही हैं मुजफ्फरपुर में छठ

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत का बुढ़ी गंडक नदी के तट पर अवस्थित सरकारी आवास छठ मय हो गया है यहां उनकी पत्नी और जमुई की बेटी डॉ स्मृति पासवान छठ पूजा कर रही हैं शनिवार को उन्‍होंने खरना की पूजा की



पूजनोपरांत स्वयं महाप्रसाद ग्रहण किया और पति जयंतकांत के सहयोग से सभी परिजनों के बीच इसका नियमानुसार वितरण किया





बहन भी मुजफ्फरपुर में ही कर रही है छठ व्रत

खरना के बाद डॉ. पासवान 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू कर दी हैं पति जयंतकांत , सुपुत्र , सुपुत्री , माता नूतन पासवान , पिता नरेंद्र पासवान , भाई नीतेश कुमार , भाभी , बड़ी बहन निहारिका जे.कुमार , जीजा कैप्टन जितेंद्र कुमार समेत परिवार के सभी सदस्‍य उनका भरपूर साथ दे रहे हैं बड़ी बहन निहारिका जे.कुमार भी छठ व्रती हैं

Related Post