Thursday, April 03 2025

बिहार का नया डीजीपी कौन, आलोक राज, आर. एस. भट्टी या मनमोहन सिंह

FIRSTLOOK BIHAR 23:29 PM बिहार

19 दिसंबर के पूर्व नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगना तय

पटना : बिहार में नए डीजीपी को लेकर कवायद तेज हो गई है वर्तमान डीजीपी एस. के. सिंघल का कार्यकाल इसी वर्ष 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है इसके पूर्व नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा है





राज्य के गृह विभाग ने केंद्रीय कार्मिक महकमा और यूपीएससी को सूबे में मौजूद 11 अधिकारियों की सूची वरीयता के मुताबिक भेजी थी



केंद्रीय स्तर पर सभी मानदंडों पर गम्भीरतापूर्वक विचार किए जाने के बाद सम्बंधित सूची में शामिल तीन वरीय अधिकारी यथा आलोक राज , आर. एस. भट्टी और मनमोहन सिंह का नाम राज्य सरकार को भेज दिया है अब गेंद राज्य सरकार के पाले में है वह प्राप्त तीन नाम में से किसी एक पर मुहर लगाएगी

Related Post