मुुजफ्फरपुुर : कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, यह पूरे परिवार को आर्थिक रूप से विपन्न बना देती है,अतः समय रहते इसकी रोकथाम जरूरी है बजरंग पुरम डुमरी स्थित स्टार मिशन स्कूल में समाज सेवी रेणु देवी की 7 वीं पुण्यस्मृति में आयोजित पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने यह बात कही स्व रेणु देवी को एक कर्तब्यपरायन, करुणा एवं दया की प्रतिमूर्ति बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कैंसर बीमारी ने उनको असमय ही हमलोगों से उन्हें दूर कर दिया
बिशिष्ट अतिथि बोचहां की पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने रेणु देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा महिलाओं को सशक्त किये बिना देश का बहुमुखी विकास संभव नहीं है, मां बच्चों की प्रथम पाठशाला है,अतः मां का स्वस्थ एवं शिक्षित होना आवश्यक है
अपने सम्बोधन में समाजसेवी अमर बाबू रतवारा ने रेणु देवी की याद में बच्चों के बीच पाठ्यसामग्री वितरण की भूरी भूरी प्रसंशा की कन्हौली स्थित परासर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ विजयेश कुमार ने अगले पुण्यतिथि पर हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की