Thursday, April 03 2025

एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट में कैंपस सलेक्शन, 23 छात्र- छात्राओं का चयन

FIRSTLOOK BIHAR 18:04 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में आईसीआईसीआई प्रुडेनशियल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ने एमबीए एवं बीबीए कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए कैम्पस रिक्रुटमेंट का आयोजन किया यह रिक्रूटमेंट 14 दिसम्बर को किया गया जिसमें 64 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए



कैम्पस रिक्रूटमेंट में कई स्तर पर टेस्ट लिया गया जिसमें ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार शामिल था





कम्पनी ने महाविद्यालय के 23 छात्र-छात्राओं का चयन किया जिसमें इशान चौधरी, अमन कुमार सिंह, वन्दना कुमारी, अर्चना कुमार, साहिल कुमार, स्वेता मोदी, निशा सिंह, ज्योति निलेकर, पायल कुमारी, प्रिन्स कुमार, सोनाली, मुस्कान कश्यप, श्रृष्टि श्रीवास्तव, मानसी शिखा, हिमांशु कुमार, खुशी प्रिया, विकास कुमार, शिखा कुमारी, आरव राणा, रौशन कुमार, अपर्णा अतिथि, मिमांशा रानी, शिवानी कुमारी शामिल हैं

छात्रों के प्रदर्शन से प्रसन्नता

कम्पनी के अधिकारी छात्रों के प्रदर्शन से काफी प्रसन्न थे उन्होंने कहा कि यहाँ के छात्र काफी प्रतिभावान हैं

Related Post