सीतामढ़ी : स्थानीय परिचर्चा भवन में मंंलवार को सीतामढ़ी जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सदर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों के विकास मित्रों के साथ बैठक कीबैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह जिला कल्याण पदाधिकारी ,वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार उपस्थित थे बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार -प्रसार में विकास मित्रों की अहम भूमिका है
उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियान से जुड़े हुए महत्वपूर्ण योजनाओं/कार्यकर्मो यथा:-मद्दनिषेध, दहेज और बाल विवाह निषेध,सतत जीविकोपार्जन का प्रचार प्रसार करते हुए आम लोगों को विशेषकर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को जागरूक करें, ताकि इन कार्यक्रमों और योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके