Thursday, April 03 2025

आईआईटी व मेडिकल की फ्री में कर सकते हैं तैयारी, रजिस्ट्रेशन शुरू

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

पटना : आईपीएस विकास वैभव के लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से प्रेरित होकर शिवाय एकेडमी की तरफ से 40 मेधावी छात्रों को पटना में भोजन, आवास एवं आईआईटी औऱ मेडिकल के लिए शिक्षा बिल्कुल मुफ़्त में प्रदान की जाएगी शिवाय एकेडमी के निदेशक आईआईटीयन लालबाबू मिश्रा ने बताया कि छात्र व छात्राओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है l परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है l इस परीक्षा में दसवीं में पढ़ रहे छात्र/ छात्राएं भाग ले सकतें हैं l

सभी जिलों में ली जायेगी परीक्षा

लेट्स इन्स्पायर बिहार अभियान के तहत एकेडमी की तरफ से सभी जिलों में एग्जाम ली जाएगी टॉप 40 बच्चों का चयन दो फेज के एग्जामिनेशन के बाद किया जायेगा





पहले फेज में लिखित परीक्षा ली जाएगी



चयनित बच्चों को दूसरे फेज के लिए बुलाया जाएगा इसकी सूचना, फोन या वाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी दूसरे फेज में चयनित बच्चों का पांच सदस्यों की टीम के द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा

Related Post