Thursday, April 03 2025

मुजफ्फरपुर में मेयर और उप मेयर दोनों पद पर आधी आबादी का कब्जा

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

मेयर पद पर निर्मला साहु तो उप मेयर पद पर डाॅ मोनालिसा रही विजेता

दोनों ने पुरुष उम्मीदवार को दी जबरदस्त शिकस्त
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर निगम के चुनाव के आये रिजल्ट में आधी आबादी ने निगम के दोनों महत्वपूर्ण पद मेयर और उप मेयर के पद पर भारी अंतर से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है इतना ही नहीं दोनों महिला उम्मीदवार ने पुरुष उम्मीदवारों को शिकस्त देते हुए यह साबित कर दिखा दिया है कि अब महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं मेयर पद के इस चुनाव में मुजफ्फरपुर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी को करारा झटका लगा है



विजेंद्र चौधरी के समर्थक उम्मीदवार निवर्तमान मेयर चुनाव हार गये



जबकी पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा अपने घोषित उम्मीदवार निर्मला साहू को जिताने सफल रहे उप मेयर के पद पर डाॅ मोनालिसा भी वोटों की भारी अंतर से जीत हासिल की है वहीं 49 वार्ड में से भी 25 सीट पर जीत आधी आबादी की रही

Related Post