Thursday, April 03 2025

कोविड मरीजों के समुचित इलाज को सदर अस्पताल तैयार

FIRSTLOOK BIHAR 23:24 PM बिहार

सदर अस्पताल के कोविड वार्ड का डीएम ने किया निरीक्षण

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बुधवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल , मोतिहारी में बने कोविड वार्ड और ऑक्सीजन ट्रीटमेंट प्लांट का  निरीक्षण किया, जो पूरी तरह  क्रियाशील था डीएम के साथ सीएस डॉ अंजनी कुमार, डीएस डॉ एस एन सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे  इस दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से कहा कि कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहें



अस्पताल में कोविड प्रॉटोकोल के अनुसार साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए



उन्होंने सीएस व स्वास्थ्य कर्मियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है कोविड मरीजों के समुचित इलाज हेतु कोविड वार्ड में दस बेड पूरी तरह से तैयार है

Related Post