Thursday, April 03 2025

बजट सत्र के बाद नीतीश कुमार निकलेंगे देश की यात्रा पर

FIRSTLOOK BIHAR 23:01 PM बिहार

पश्चिम चंपारण : बिहार के मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिमी चंपारण जिले के दरुआबारी गांव से अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत की इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार कहा कि वे बजट सत्र के बाद पूरे देश की यात्रा पर निकलेंगे नीतीश के इस ऐलान से साफ हो गया है कि वे 2024 में होनेवाले लोकसभा के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम एक बार फिर तेज करने वाले हैं



विधानसभा के बजट सत्र के बाद अपनी देशव्यापी यात्रा के दौरान नीतीश दिल्ली के साथ ही विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे





एनडीए से अलग होकर राजद से हाथ मिलाने के बाद से ही नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वे भाजपा पर लगातार हमला कर रहे हैं गुरुवार को अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने अपनी अगली मुहिम के बारे में यह बड़ा ऐलान किया

Related Post