Thursday, April 03 2025

स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें युवा : नीतीश मिश्रा

FIRSTLOOK BIHAR 19:32 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में गुरूवार को स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर रोजगार सृजन केन्द्र का उद्घाटन नीतीश मिश्रा, विधायक सह सभापति शून्यकाल समिति, बिहार विधान सभा ने किया

इस अवसर पर श्री मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत यह केंद्र सभी प्रकार से युवाओं को रोजगार युक्त करने की योजनाओं का केंद्र होगा उनके आधारभूत विषय स्पष्ट करने, सरकारी योजनाओं की जानकारी, उद्यमिता प्रशिक्षण, कौशल विकास से जुड़ने की प्रक्रिया यहाँ से होगी



इसके अतिरिक्त बैंक लोन, स्वरोजगार की संभावित कठिनाईयों का समाधान, सफल स्वरोजगारियों उद्यमियों से संवाद आदि का भी कार्य इस केंद्र से होगा





यह युवाओं को जॉब सीकर की बजाय जॉब प्रोवाइडर बनाने की एक व्यापक योजना है

उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभी भारत में संगठित क्षेत्र की नौकरियाँ (सरकारी, अर्द्धसरकारी व प्राइवेट मिलाकर) केवल 6-7 प्रतिशत हैं, जबकि कच्ची, ठेके पर दिहाड़ीदार व अन्य सब मिलाकर भी 20-21 प्रतिशत तक ही होती हैं शेष 79-80 प्रतिशत लोग कृषि, लघु कुटीर उद्योगों व स्वरोजगार से अपना रोजगार पाते हैं जबकि सामान्य युवा नौकरी, विशेषकर सरकारी या बड़ी कम्पनी की नौकरी को ही रोजगार मानते हैं इन परिस्थितियों में हमें एक ऐसी राष्ट्रीय सोच की आवश्यकता है जो युवाओं को स्थायी आधार पर रोजगार की सुविधा प्रदान करे और जो उत्पादक भी हो

Related Post