Thursday, April 03 2025

एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, नैक मूल्यांकन के नए मानदंड पर मूल्यांकित

FIRSTLOOK BIHAR 18:16 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बिहार के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर ने नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रेडिटेशन कॉउन्सिल (नैक) मूल्यांकन प्रक्रिया(प्रथम चक्र) में बी डबल प्लस (B++) ग्रेड हासिल किया है कॉलेज के कुलसचिव डाॅ के एस शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ई-मेल तथा नैक पोर्टल के माध्यम से नैक ने फाइनल ग्रेड जारी किया है

नये मानदंडों पर नैक ग्रेडिंग करने वाली पहली संस्था

उन्होंने बताया कि कॉलेज बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय में नये मानदण्डों पर नैक ग्रेडिंग हासिल करने वाली पहली संस्था है



विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित कॉलेज मैनेजिंग कमिटी के सदस्य सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने सभी शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है





इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉलेज इस वर्ष अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहा है और विभिन्न संभागों के समेकित विकास के प्रति प्रतिबद्ध है

तीन सदस्यीय टीम ने किया था दो दिनों तक मूल्यांकन

ज्ञात हो कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले आँकड़ों की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए नैक ने 18, 19 और 20 जनवरी 2023 को तीन सदस्यीय पियर टीम भेजी थी पियर टीम ने कॉलेज के दो दिवसीय दौरे में नैक मूल्यांकन के नए मानदंड पर एकेडमिक, टीचिंग लर्निंग, स्टूडेंट सपोर्ट, रिसर्च, लर्निंग रिसोर्स, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा संस्थागत सामाजिक दायित्व निर्वहन की कसौटी पर कॉलेज के क्रियाकलापों की विस्तृत जांच की

Related Post