Thursday, April 03 2025

एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में हुआ पूर्ववती छात्रों का सम्मेलन

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

मुुजफ्फरपुुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन सम्पन्न हुआ इस सम्मेलन में महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र, जो देश विदेश मे प्रतिष्ठित कम्पनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं शामिल हुए ज्ञातव्य है कि इस वर्ष महाविद्यालय अपनी स्थापना के 50वें वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में आयोजित कर रहा है





पूरे वर्ष नियत अंतराल पर विशेेष शैक्षणिक व स्किलिंग कार्यक्रम का होगा आयोजन

महाविद्यालय के कुलसचिव डॉ. के.एस. शेखर ने बताया कि पूरे वर्ष के दौरान महाविद्यालय में नियत अंतराल पर विशेष शैक्षणिक और स्किलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका लक्ष्य हमारे छात्रों को पूर्णरूपेण कैरियर की चुनौतियों से रुुबरू होने में क्षमता प्रदान करेगा



कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सरस्वती वन्दना से हुआ

पूर्ववर्ती छात्र वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत

पूर्ववर्ती छात्रों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.ए. झा ने कहा कि सभी पूर्ववर्ती छात्र हमारे वर्तमान छात्रों के प्रेरणा स्रोत और शक्ति स्तम्भ है उन्होंने उच्च पदों पर आसीन पूर्ववर्ती छात्रों से अपील किया कि वह जॉब मार्केट की समसामयिक जरूरतों से वर्तमान छात्रों को अवगत करायें

Related Post