Thursday, November 21 2024

पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में 24 घंटे चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान

FIRSTLOOK BIHAR 22:09 PM बिहार

14145 यात्री पकड़े गये बिना टिकट, 80 लाख से ज्यादा जुर्माने की वसूली

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाया जा सके। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

अलग- अलग टीम बनाकर चलाया अभियान

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में 24 घंटे का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 57 स्टेशनों और 378 ट्रेनों को कवर किया गया । इस दौरान कुल 14 हजार 145 यात्री बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के पकड़े गये जिनसे जुर्माने के रूप में 80 लाख से ज्यादा की वसूली की गयी ।

900 टीटीई लगे थे अभियान में

इस अभियान में लगभग 900 टीटीई, 60 आरपीएफ कर्मी एवं 21 वाणिज्यिक अधिकारियों की तैनाती की गयी थी । मुख्यालय से भी 09 अधिकारी एवं 18 वाणिज्य निरीक्षक तैनात किये गये थे ।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी इस तरह के मेगा ड्राइव का आयोजन जारी रहेगा ।

Related Post