Thursday, November 21 2024

शिवाय एकेडमी के 11 स्टूडेंट्स का 99 से ज्यादा परसेंटाइल

FIRSTLOOK BIHAR 22:12 PM बिहार

पटना : JEE Mains-2023 के पहले सेशन का रिजल्ट NTA ने जारी कर दिया है। हर साल की तरह इस साल भी शिवाय एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन दिया है। संस्थान से कुल 11 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा का स्कोर किया है। साकेत कुमार ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.863 परसेंटाइल हासिल किया है, वहीं लड़कियों में सबसे ज्यादा आकांक्षा दुबे ने 99.46 परसेंटाइल हासिल किया है। संस्थान से कुल 86 बच्चों ने 97 परसेंटाइल से उपर स्कोर किया है।

और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

इस सफलता पर संस्थान के निदेशक आईआईटीयन एल बी मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। श्री मिश्रा ने अगले सेशन में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। उन्होंने बताया की शिवाय एकेडमी शुरू से ही अपनी उत्कृष्ट और रिजल्ट ओरिएंटेड पढाई के लिये जाना जाता है।

गया में भी शुरू हो रहा है सेंटर

श्री मिश्रा ने बताया कि पटना में बोरिंग रोड एवं कंकरबाग में शिवाय एकेडमी का सेंटर है और इस साल से गया में भी शुरू हो रहा है। 12th के लिए नया बैच 16 february से स्टार्ट हो रहा है। विशेष जानकारी के लिए कॉल करें 9708444701/02/03.

Related Post