जानिए कितनी बदल गई भर्ती प्रक्रिया अब क्या करना होगा
मुजफ्फरपुर : अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों ( पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण(बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर ) के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर 16 फ़रवरी से 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा
साढे 17 से 21 साल के युवा भर्ती में हो सकते हैं शामिल
इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी
इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे
यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा जिसकी Date बाद मे तय की जायेगी इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव है इसलिये Candidate को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Notification को ध्यान से पढे
शुरुआत में चार साल का अनुबंध
अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा
नई भर्ती प्रणाली में परिवर्तन
1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें