Wednesday, April 02 2025

कैंसर के इलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं : डाॅ रविकांत

FIRSTLOOK BIHAR 20:15 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच हॉस्पिटल में कंप्रीहेंसिव कैंसर केयर क्लीनिक के तहत आज किमोथीरेपी, पैलिएटिव केयर, पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी और कैंसर स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम के लिए बिहार सरकार के द्वारा बिहार के 38 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान के (NHM के तहत) लिए अनुदान दिया गया जिसके तहत आज इसका उद्घाटन हुआ



इस मौके पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि उत्तर बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए पहले अन्यत्र जगहों पर पलायन करना पड़ता था और इसमें कई ऐसे लोग होते है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते उनके लिए टाटा स्मारक केंद्र ने मुजफ्फरपुर में अपनी इकाई खोली है, ताकि सब्सिडी रेट में उनका इलाज सम्भव हो सके



इसके लिए अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी योजना के लाभ भी प्रदान कराने में मदद करती है साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में 3 तरह की कैंसर (ओरल, ब्रेस्ट और सर्विक्स कैंसर) सबसे ज्यादा पाई जाती है अगर समय से इसकी जांच की जाए तो आसानी से कैंसर को हद तक कम कर सकते है

Related Post