Thursday, April 03 2025

निर्मला गड्ढा बनी महेश्वरी सभा का झारखंड बिहार प्रदेश अध्यक्ष

FIRSTLOOK BIHAR 23:29 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर महेश्वरी सभा युवा एवं महिला संगठन का विस्तार किया गया 13 मार्च यानी सोमवार को महावीर जी लड्डा के निवास स्थान बाल हनुमान मंडल में आगामी सत्र के लिए निर्मला जी लड्ढा को झारखंड बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद के लिए तथा राज चांडक जी को झारखंड बिहार प्रदेश की कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ दिलाई गई साथ ही सभा के अध्यक्ष पद के लिए सुनील मुद्रा, सचिव किशन डागा, व कोषाध्यक्ष रमेश तोषनीवाल ने पदभार संभाला





युवा संगठन के अध्यक्ष बने आकाश गट्टानी

युवा संगठन के अध्यक्ष पद के लिए आकाश गट्टानी, सचिव पद के लिए नेहा डागा तथा कोषाध्यक्ष के लिए निखिल तोषनीवाल शपथ ली



महिला संगठन के अध्यक्ष पद के लिए राजश्री डागा तथा सचिव पद के लिए हेमा चांडक और कोषाध्यक्ष पद के लिए शालिनी गट्टानी ने शपथ ली और पदभार संभाला झारखंड बिहार प्रदेश की अध्यक्ष निर्मला लड्ढा जी को फ्रूट बास्केट, बुके देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही समाज के सदस्यों ने होली सप्ताह को ध्यान में रखते हुए रंगभरी थीम पर होली खेली

Related Post