बोचहां : फर्स्ट लुक बिहार में खबर चलने के बाद सोमवार को हरकत में आई पशुपालन विभाग के चिकित्सक चिकित्सकों की टीम ने सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित गुढ़मी गांव पहुंचकर संक्रमित गायों के शरीर पर उगे चकते और जख्म को देखने के बाद इलाज किया सभी पहलुओं पर जांच के बाद पशुपालक राजबली राय के सबसे अधिक इंफेक्टेट गाय को देखा तो पाया गया कि गाय के दोनों अगले पैर में चकते के बाद भरे मवाद में कीड़े लग गया है
इसके बाद टीम ने गांव के 8 पशुपालकों की गाय की इलाज की
जांच के बाद ही चलेगी बीमारी का सही पता
पशुपालन विभाग के चिकित्सक डाॅ रामगोपाल ने बताया कि गाय के शरीर पर पॉक्स टाइप का है, लेकिन जांच के बाद ही बीमारी का पता चलेगा फिलहाल गायों का इलाज किया गया है
देशी औषधियों के बारे में दी जानकारी
साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए देशी औषधियों का इस्तेमाल करने के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गई है इलाज के बाद मवेशियों की वस्तुस्थिति से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है मंगलवार को मवेशियों के जांच के लिए पटना से एक टीम आनेवाली है टीम में शामिल लखिंद्र कुमार ने गाय को सुई लगाई है