बोचहां : फर्स्ट लुक बिहार में खबर चलने के बाद सोमवार को हरकत में आई पशुपालन विभाग के चिकित्सक चिकित्सकों की टीम ने सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित गुढ़मी गांव पहुंचकर संक्रमित गायों के शरीर पर उगे चकते और जख्म को देखने के बाद इलाज किया सभी पहलुओं पर जांच के बाद पशुपालक राजबली राय के सबसे अधिक इंफेक्टेट गाय को देखा तो पाया गया कि गाय के दोनों अगले पैर में चकते के बाद भरे मवाद में कीड़े लग गया है
इसके बाद टीम ने गांव के 8 पशुपालकों की गाय की इलाज की