मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के कई जिलों में आंधी पानी व ओलावृष्टी ने तबाही मचा दी है। ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गईं. साथ ही आम और लीची की फसल को भी काफी नुक्सान पहुंचा है। दलहन और तेलहन की फसल को तो और भी काफी नुक्सान पहुंचा है। हालांकि कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बीच इस बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. कृषि विभाग किसानों के फसलों के हुए क्षति का आकलन कराने की बात कह रहा है. बताया जा रहा है कि मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।