Friday, April 04 2025

हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी मांगने मामले में पांच गिरफ्तार

FIRSTLOOK BIHAR 17:40 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : पुलिस ने बीते दिनों हार्डवेयर व्यवसाई से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने मामले में 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है बीते 16 मार्च को सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास स्थित एक हार्डवेयर दुकान चलाने वाले राजन प्रसाद से मोबाइल पर अपराधियों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके वकील पुत्र की हत्या की धमकी भी दी थी



17 मार्च की रात्रि में अपराधियों ने हार्डवेयर दुकान के शटर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी



एसएसपी राकेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार तकनीकी एवं मानवीय आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल, सिम कार्ड व हथियार के साथ पुलिस ने पांच अपराधियों को धर दबोचा पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है

Related Post