Monday, May 19 2025

लग्जरी कार से लाया शराब की खेप

FIRSTLOOK BIHAR 14:29 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद दूसरे राज्यों से शराब की खेप लगातार बिहार में भेजी जा रही है सबसे अधिक हरियाणा से शराब की खेप बिहार में आ रही है सोमवार को भी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना के शेखपुर ढाब में दो लग्जरी कार पर भरी शराब के साथ चार धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है



इनमें तीन हरियाणा और एक मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र का निवासी है



शराब के साथ दोनों लग्जरी कारों को भी जब्त कर लिया गया है जिसकी जानकारी मुुजफ्फरपुुर के नगर डीएसपी ने दी शराब कारोबारी हरियाणा के सोनीपत से इनोवा और सेंट्रो कार से शराब लेेकर शेखपुर ढाब पहुंचे थे सुनसान जगह पर दोनों कार को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस वहां पहुंची

Related Post