Monday, May 19 2025

युवाओं को प्रेरित करने वाली है फोटो प्रदर्शनी : कमिश्नर

FIRSTLOOK BIHAR 17:59 PM बिहार

तिरहुत आयुक्त गोपाल मीणा ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सीतामढ़ी द्वारा मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया मौके पर एल एस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश राय, सैनिक भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल बॉबी जसरूतिया, आरबीबीएम, कॉलेज की प्राचार्या डाॅ ममता रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, एनवाईकेएस, मुजफ्फरपुर की युवा अधिकारी रश्मि सिंह, सीबीसी, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर, सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा तथा आकाशवाणी के मुजफ्फरपुर संवाददाता डॉ के के कौशिक मौजूद थे





इस प्रकार का कार्यक्रम सराहनीय कदम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी युवाओं को प्रेरित करने वाली है



उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में आधुनिक भारत के इतिहास और केंद्र की कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है, जो परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी है उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बच्चे के गर्भ में रहने से लेकर मृत्यु तक के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है लोगों को उन योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन एक सराहनीय कदम है

देश में तेजी से हो रहा है बदलाव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर की प्राचार्या ममता रानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में तेज़ी से बदलाव हो रहा है भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है इस प्रक्रिया में देश का हर एक नागरिक ने अपना योगदान दिया है उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी काफी सूचनाप्रद है

Related Post