Thursday, April 03 2025

व्हाट्सएप ग्रुप और कैम स्कैनर से रोस्टर पर की जाएगी चिकित्सकों की ड्यूटी मॉनिटरिंग

FIRSTLOOK BIHAR 17:25 PM बिहार

डीडीसी ने फिर की डिमांड, हर पंचायत से हो पांच टैग वाहन

मुजफ्फरपुर : बढ़ती गर्मी के साथ चमकी की तैयारियों और बैठकों का सिलसिला जोरों पर है इसी क्रम में सोमवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय भवन में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने प्रशिक्षण, वाहन टैगिंग, प्रचार प्रसार तथा रोस्टर अनुसार ड्यूटी की वास्तविकता के स्तर को जाना



डीडीसी ने कहा कि किसी भी हाल में शिक्षक और जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शत प्रतिशत कराया जाए



इसके अलावा प्रत्येक पंचायतों में कम से कम पांच प्राइवेट वाहनों को टैग किया जाए बैठक के दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 1165 प्राइवेट वाहनों को टैग किया गया है वहीं 270 पंचायतों को गोद लेने हेतु दिए गए आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा चमकी को धमकी पर चर्चा की जा रही है

Related Post