Thursday, April 03 2025

बिहार कैडर के 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को आवंटित हुआ जिला

FIRSTLOOK BIHAR 17:28 PM बिहार

सभी सहायक समाहर्ता के पद पर होंगे पदस्थापित

पटना : भारतीय प्रशासनिक सेवा से 2022 बैच के 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जिला आवंटित कर दिया गया है वर्तमान में ये सभी आईएएस अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में व्यावसायिक पाठ्यक्रम फेज-01 का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद वहां से जिला प्रशिक्षण के लिए 12 मई 2023 को विरमित होंगे





इन जिलों में होगी पोस्टिंग

उधर सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार कैडर के प्रशिक्षु 10 आईएएस अधिकारियों को जिलों में सहायक समाहर्ता के रूप में प्रतिनियुक्ति किया है



जिन आईएएस अधिकारियों को सहायक समाहर्ता बनाया गया है उनमें दिव्या शक्ति को नालंदा जिला आवंटित किया गया है इसी प्रकार श्रेया श्री को सारण , पार्थ गुप्ता को मधुबनी , आशीष कुमार को गया , किसलय कुशवाहा को मुजफ्फरपुर , ऋतुराज प्रताप सिंह को पूर्वी चंपारण , गौरव कुमार को औरंगाबाद , काजले वैभव नितिन को पटना , श्वेता भारती को भागलपुर और गौरव कुमार को पूर्णिया जिला दिया गया है

Related Post