बोचहां ( मुजफ्फरपुर ) : बोचहां थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में भोला साह के पोखर के समीप सोमवार को कचरा प्रबंधन के ललिए बन रहे वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में काम कर रहे एक मजदूर की मौत बिजली की करंट के चपेट में आने से हो गई मृतक की पहचान गोपालपुर गोपाल गांव के 40 वर्षीय नंदलाल महतो के रूप में हुई है घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई
बोचहां पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी गयी
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम नवनिर्मित यूनिट में पानी पटाने के बाद पोखर किनारे लगा पानी मोटर को उक्त मजदूर खोलने लगा तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई घटनास्थल पर बन रहा नवनिर्मित यूनिट में सड़क किनारे से बिजली पोल से सर्विस वायर ले जाया गया है