Thursday, November 21 2024

वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बिल्डिंग में करंट लगने से एक मजदूर की मौत

FIRSTLOOK BIHAR 17:31 PM बिहार

बोचहां ( मुजफ्फरपुर ) : बोचहां थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में भोला साह के पोखर के समीप सोमवार को कचरा प्रबंधन के ललिए बन रहे वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में काम कर रहे एक मजदूर की मौत बिजली की करंट के चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान गोपालपुर गोपाल गांव के 40 वर्षीय नंदलाल महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । बोचहां पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी गयी। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम नवनिर्मित यूनिट में पानी पटाने के बाद पोखर किनारे लगा पानी मोटर को उक्त मजदूर खोलने लगा। तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर बन रहा नवनिर्मित यूनिट में सड़क किनारे से बिजली पोल से सर्विस वायर ले जाया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि डूबने से मजदूर की मौत होने की सूचना मिली है।

मृतक के छह बच्चों का कौन करेगा देखभाल

थाने से दरोगा सुभाष चंद्र सिंह को भेजा गया। जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दी। घटना के पश्चात इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्वजनों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन बना था। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि कचरा प्रबंधन के लिए अभी भवन भी बनकर तैयार नहीं हुआ है और एक मजदूर की जान बिजली के करंट के चपेट में आने से हो गयी। अब सवाल यह उठने लगा है कि मृतक के 6 बच्चे हैं। अब उसका परवरिश कौन करेगा।

Related Post