Thursday, November 21 2024

जातीय जनगणना पर तत्काल रोक!

FIRSTLOOK BIHAR 09:51 AM बिहार

पटना: पटना उच्च न्यायालय में जातीय जनगणना पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद गुरुवार (4 मई) को रोक लगा दी गयी है।बिहार सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (में चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि तीन दिन में सुनवाई कर पटना हाई कोर्ट इस मामले में अंतरिम आदेश दे. बिहार सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही पटना हाई कोर्ट में अपनी दलील रख रहे थे. अब नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है.

तीन जुलाई को अगली सुनवाई होगी

पटना हाई कोर्ट ने कहा है अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी. तब तक कोई डाटा सामने नहीं आएगा. याचिकाकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी है. बताया गया है कि कोर्ट ने कहा है कि इसमें तीन जुलाई को डिटेल में सुनवाई होगी. फिलहाल कोर्ट से यह निर्णय आने के बाद कहीं न कहीं नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है. हालांकि अब तीन जुलाई के बाद देखना होगा कि कोर्ट का निर्णय क्या होता है.

Related Post