Tuesday, December 03 2024

खुशहाल बचपन अभियान कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

FIRSTLOOK BIHAR 19:05 PM बिहार

सीतामढी। एक आकांक्षी जिला है, और विगत चार वर्षों से इस कार्यक्रम के तहत जिले में कई सारी गतिविधियां चल रही है इसी कड़ी में आज आई सी डी एस के तहत खुशहाल बचपन अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया हैl

यह अभियान जिले के पांच प्रखंडों के सौ आंगनवाड़ी केंद्रों पे प्रथम फेज में चलाया जायेगा, अभी के लिए जो पांच प्रखंडों का चयन हुआ है, उनमें परसौनी, रीगा, सुप्पी, बैरगनिया और मेजरगंज है, प्रथम चरण में इन पांच प्रखंडों के बीस-बीस आंगनवाड़ी केंद्र पे यह अभियान चलाया जायेगा, उक्त बातें कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान डी पी ओ,आई सी डी एस श्रीमती कविप्रिया ने कही l

कार्यक्रम का उद्घाटन डी पी ओ आई सी डी एस श्रीमती कविप्रिया, पिरामल फाउन्डेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक, प्रोग्राम लीडर दिव्यांक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रूपम कुमारी, सी डी पी ओ अंशु बाला, अर्पणा अमृता ने संयुक्त रुप से कियाl

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीरामल फाउन्डेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक ने बताया की खुशहाल बचपन अभियान राज्य के छः आकांक्षि जिलों में चलाया जा रहा है, जिसमे सीतामढ़ी भी एक जिला है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों पे पढ़ रहे छः साल तक के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, यह बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की एक पहल हैl

यह अभियान आंगनवाड़ी सेविका एवम समुदाय के द्वारा चलाया जायेगा, बच्चों के समग्र विकास से तात्पर्य है, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक विकास, मानसिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, भाषीय विकास, संख्यात्मक विकास आदि एवम इसका मुख्य उद्देश्य छह साल तक के बच्चे के लिए एक मजबूत नीब तैयार करना हैl

आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकन और सेवा उपयोग में सुधार लाना है, कन्वर्जेंस और एडवोकेसी के माध्यम से सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना, पंचायती राज समूह, स्वम सहायता समूह, मीडिया, युवा सेवक, की मदद से आंगनवाड़ी केंद्रों की सेवाओं को मजबूत करना है l

आज इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सी डी पी ओ, लेडी सुपरवाइजर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का एक दिवसीय उन्मुखीकरण भी किया गया है, कुमार अभिषेक ने बताया की अभी प्रथम चरण में यह जिले के पांच प्रखण्ड के सौ आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाया जायेगा एवं अगले चरण में इसका और विस्तार किया जायेगा l

कार्यक्रम में सी डी पी ओ माधवी रानी, संगीता कुमारी, भावना कुमारी, कुसुम कुमारी, सभी प्रखंड के प्रखण्ड समन्यवयक , सभी लेडी सुपरवाइजर, प्रोग्राम लीडर दिव्यांक श्रीवास्तव, गांधी फेलो मोहम्मद शारिब उपस्थित थे, कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक रूपम कुमारी ने किया l

Related Post