Thursday, November 21 2024

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर होगा बड़ा राजनीतिक उलटफेर

FIRSTLOOK BIHAR 14:05 PM बिहार

पटना: राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में बने महागठबंधन को अवसरवादी कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। यह सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही है, जिसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है। प्रशांंत किशोर ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार एक-दो सालों में पांच से दस लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना जन सुराज अभियान वापस ले लूंगा, क्योंकि बिहार के लोगों के हित में ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही होगी।

नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर सरकार तनख्वाह भी नहीं दे पा रही है। ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी।

फेबिकाॅल की तरह कुर्सी पर चिपके हैं नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान बिहार में शुरू हुए कुछ महीने ही हुए हैं और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई है। उन्होंने दावा किया कि अगला विधानसभा चुनाव आते-आते कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फेविकॉल की तरह अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर हो रही है।

Related Post