Thursday, November 21 2024

पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी व पूर्व एमएलसी गीता देवी पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज

FIRSTLOOK BIHAR 06:50 AM बिहार

बोचहां से मुमताज आलम की रिपोर्ट:

पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम की बेटी पर गंभीर आरोप लगा है। रमई राम की पुत्री पूर्व एमएलसी गीता देवी पर कागजात और लाखों के आभूषण की चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी हो कि रमई राम की राजनीति में सक्रिय भूमिका यह रही कि बिहार विधानसभा चुनाव में नौ बार जीत का रिकार्ड बनाया। इतना ही नहीं वह करीब 25 साल तक राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में मंत्री भी रहे। इस लिहाज से संभवत बिहार विधानसभा में अब तक सबसे अधिक समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले नेता जिनका काम और नाम आज भी लोगों के जुबान पर है। वे मुजफ्फरपुर के बोचहां (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते थे।भले ही वह अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन लोग आज भी उन्हें याद करते हैं, पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम के पुत्री से जुड़ी हुई मामला जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग ताज्जुब में हैं। एमएलसी गीता कुमारी पर चोरी का आरोप लगा है। उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

अपने ही रिश्तेदार ने दर्ज कराई है प्राथमिकी

यह प्राथमिकी उनके अपने ही रिश्तेदार अवध किशोर आनंद ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में दर्ज कराया है। उनपर जमीन के कागजात और लाखों के जवेलरी समेत अन्य समान चोरी करने का आरोप लगा है। बताते चलें कि पूर्वएमएलसी गीता कुमारी बोचहाँ उपचुनाव में वीआईपी से प्रत्याशी थी। अपने आवेदन में अवध किशोर आनंद ने लिखा है कि मेरा पुत्र रत्नेश कुमार आऩंद इनलोगों के साथ रहता है। गीता कुमारी एवं उनके परिजनों ने रत्नेश से उसके फ्लैट की चाभी मांगा था, पर रत्नेश ने देने से मना कर दिया था। इस बीच रत्नेश जब कुछ दिन के बाद वापस लौटा,तो देखा कि उसका बंद फ्लैट खुला हुआ है और वहां से कई जमीन के कागजात के साथ ही 15 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी गायब है।उन्हें आशंका है कि पूर्व एमएलसी गीता कुमारी एवं उनके परिजनों ने ही चोरी की है।वहीं लिखित आवेदन के आधार पर प्राामिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Related Post