पटना : विश्व योग दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन और यूथ हॉस्टल्स एशोसियेशन ऑफ इंडिया,पाटलिपुत्र यूनिट,पटना के संयुक्त तत्वाधान में गरीब बच्चों के बीच शिक्षण और साफ सफाई सामग्री का वितरण किया गया।
राजधानी पटना के अदालतगंज आई लव पटना पार्क ,शिव मंदिर के निकट गरीब बच्चों के बीच शिक्षण और साफ-सफाई सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक सह यूथ हॉस्टल्स एशोसियेशन ऑफ इंडिया,पाटलिपुत्र यूनिट की सचिव डा. नम्रता आनंद ने बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द से हुई है, जिसका अर्थ होता है जुड़ना या एकजुट होना। योग मे अलग- अलग आसन होते है, जिसे यदि नियमित रूप से करे तो हमें बहुत लाभ मिलता है।