Thursday, April 03 2025

फायलेरिया क्लिनिक में हाथीपांव रोगियों के लिए विशेष योग शिविर

FIRSTLOOK BIHAR 01:57 AM बिहार

सीतामढ़ी : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी फाईलेरिया क्लिनिक में हाथीपाँव रोगियों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया जिला मुख्यालय में जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी के नेतृत्व मे आयोजित शिविर मे 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया डा रवीन्द्र कूमार यादव ने उन्हे पैरों की देखभाल तथा व्यायाम के तरीके बतलाये



कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा योगाभ्यास से हुआ



फिर डा यादव के नेतृत्व मे सभी ने फाईलेरिया रूग्नता तथा विकृति से बचाव हेतु विशेष व्यायाम किए पैरों की देखभाल के लिए भी बी डी एस राकेश कुमार झा ने पैरों को सही तरीके से धोने , सुखाने तथा दवा लगाने के बारे मे बताया अन्त मे रोगियों के बीच एम एम डी पी किट का वितरण भी किया गया

Related Post