मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में गुरुवार को हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन बार एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष डॉ संगीता शाही, महासचिव सच्चिदानंद सिंह एवं संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के आयोजन में सोशल वर्कर मन ऑफ मुजफ्फरपुर की बबली कुमारी ने सहभागिता प्रदान किया तथा बताया कि समय-समय पर women social वर्कर्स ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर जन सेवा प्रदान किया जाता रहेगा।
हर माह के अंतिम सप्ताह में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
बार काउंसिल के प्रभारी अध्यक्ष डॉ शाही ने बताया कि शिविर का आयोजन अधिवक्ता एवं उनके परिवार के लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए किया गया है। इसमें कोई शुल्क नहीं लगा। प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में आंख, नाक, कान, हड्डी तथा सभी तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगेl
बार लाइब्रेरी भवन में आयोजित इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कनुप्रिया, विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार तथा दंत रोग विशेषज्ञ मौजूद थे। सोशल वर्कर वूमेन ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से राजनंदिनी शामिल रही।
शिविर में 50 से ज्यादा नेत्र रोगियों तथा 100 से ज्यादा दंत रोग रोगियों एवं इसके साथ-साथ चर्म रोग के रोगियों की जांच की गई तथा उन्हें अन्य सुविधाएं दी गई।
इस अवसर पर बार काउंसिल के पूर्व सदस्य उमेश प्रसाद सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ,लता पूनम, श्वेता कुमारी ,अर्चना साहू, सुमनसा, प्रेम पासवान, संजीव कुमार, धीरज कुमार, दिलीप कुमार, चंदन कुमार इत्यादि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।