Saturday, April 26 2025

डीएम ने कहा, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

FIRSTLOOK BIHAR 15:46 PM बिहार

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा संभावित बाढ़ -आपदा के मद्देनजर विमर्श हॉल में जिला व प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों एवं तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की गई बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता एवं सभी अंचलाधिकारी तटबन्धों पर पैनी नजर रखेंगे तथा तटबन्धों की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार सघन पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें साथ ही सभी नदियों के जल स्तर पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी



संभावित बाढ़ की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को शीघ्र भेजा जाएगा





संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर रखें विशेष नजर

उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्वाइंटों पर विशेष ध्यान देंगे तथा आवश्यकता अनुसार फ्लड फाइटिंग मैटेरियल सुरक्षित रखेंगे ताकि विषम परिस्थिति में तुरंत सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा सके

डीएम ने कहा कि तटबंध की सुरक्षा एवं फ्लड फाइटिंग वर्क तथा अन्य सुरक्षात्मक कार्य में लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी संबंधित के विरूद्ध सख्त करवाई की जाएगी उन्हीने कहा कि संभावित बाढ़ -आपदा से बचाव हेतु लगातार सभी सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है तथा अभियंता एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं

जनता की सुरक्षा बेहद जरूरी

उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा बेहद जरूरी है सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थलों की निगरानी की जाए संभावित बाढ़ से बचाव हेतु सभी कार्य कराए जा रहे हैं

Related Post