जमुई : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में हुई बैैठक में बिहार माता - पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण - पोषण तथा कल्याण नियमावली 2012 पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया इस बैठक में समिति से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे
जिलाधिकारी ने कहा कि माता - पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण - पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 और नियमावली 2012 के तहत समिति का गठन किया गया है
उन्होंने मौके पर नियमावली को परिभाषित करते हुए कहा कि एकल वरिष्ठ नागरिकों के भरण - पोषण के संबंध में वैसे माता - पिता जो अकेले रह रहे हैं उनके भरण - पोषण के लिए उनके पुत्रों द्वारा उनकी आर्थिक आय के अनुसार राशि उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है