Thursday, April 03 2025

माहेश्वरी महिला संगठन ने लगाये पौधे

FIRSTLOOK BIHAR 14:47 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के संकल्प सिद्धा ग्राम विकास राष्ट्रोदय समिति के अंतर्गत नवहरीतिमा स्वच्छ हवा हरित समृद्ध घरा मेगा मेडिसिनल ट्री प्लांटेशन के तहत पौधा लगाया गया अखिल भारतीय स्तर पर गेंदा‌‌, एलोवेरा, आंवला, बेल, गुलाब, सदाबहार, पान, गुड़हल के कुल 100000 पेड़ पूरे भारतवर्ष में लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस लक्ष्य के तहत मुजफ्फरपुर में काली मंदिर स्टेडियम के पास एवं राजराजेश्वरी मंदिर रमना के समीप शनिवार को 600 पौधे लगाए गए





संयोजिका की निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्यक्रम की संयोजिका अनु शारदा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई



कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आकाश कंदोई, उपाध्यक्ष अमित खेमका, अखिल भारतीय महेश्वरी सभा के कार्यसमिति सदस्य मनोज डागा, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सुनील मूंदड़ा, माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा राजश्री डागा, सचिव हेमा चांडक के साथ ही महिला संगठन की सभी सदस्यगण मौजूद रहे

Related Post