जमुई : बिहार सरकार , श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय ने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में इस मेला का खास महत्व है उन्होंने नियोजन मेला में 27 संस्थाओं के हिस्सा लेने की जानकारी देते हुए कहा कि 3000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है
श्री सिंह ने 10 स्टॉल के जरिए भी युवाओं का मार्गदर्शन किए जाने की बात बताते हुए कहा कि बेरोजगार युवा - युवती इसमें भाग लें और विकास की मुख्य धारा में शामिल होकर जिला के साथ राज्य की तरक्की में सहयोग दें