Monday, May 19 2025

बेटी हित सामाजिक संगठन ने बेटियों को न्याय नहीं मिलने पर महाधरना के माध्यम से प्रशासन को हड़काया

FIRSTLOOK BIHAR 16:43 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बेटी हित सामाजिक संगठन के तत्वावधान में शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में मैनजमेंट की छात्र यशी सिंह की सकुशल घर वापसी हेतु महाधरणा का आयोजन किया गया. मिठनपुरा स्थित एक हॉस्टल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा खुशी के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने वाले महिलाओं का जत्था भी धरना स्थल पर पहुंचा

ज्ञातव्य हो कि यशी सिंह को पिछले 12 दिसंबर 2022 को एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट भगवानपुर जाने के दौरान अगवा कर लिया गया7 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस उसे बरामद नहीं कर सकी है



इस संबंध में लगातार भू हित सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता जिले के पुलिस कप्तान से मिलते रहे हैं. यशी की 20 मई ,2023 तक सकुशल घर वापसी का उन्होंने आश्वाशन दिया था,लेकिन कुछ नही हुआ



शिष्टमंडल पुलिस महानिरीक्षक से भी मिला,लेकिन कुछ भी नही हुआइस बीच अपराधी भी पकड़े गए,लेकिन पुलिस की शिथिलता के कारण उनका जमानत हो गयागिरफ्तार महिलाओं ने लिखित रूप से यशी को चतुर्भुज स्थान में बेचने की बात कही वैशाली के मास्टर माइंड सोनू सहनी का नाम स्पष्ट रूप से लिया,लेकिन राजनीतिक दवाब में उसको गिरफ्तार कर दो दिन के बाद छोड़ दिया गया

करंट लगाकर मारने का आरोप

जिले में बेटियां बिलकुल असुरक्षित हैं,उसी से जुडा एक और मामला मिठनपुरा स्थित एक हॉस्टल में मेडिकल की तयारी कर रही एक बेटी खुशी की मौत का हैकहा जाता है कि हॉस्टल प्रबंधक ने बिजली का करंट लगा कर उसकी हत्या कर दी और उसे आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश की

महाधरना में पप्पू यादव भी हुए शामिल

महाधरणा को समर्थन देने हेतु जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी पहुंचे

Related Post