मुजफ्फरपुर : बेटी हित सामाजिक संगठन के तत्वावधान में शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में मैनजमेंट की छात्र यशी सिंह की सकुशल घर वापसी हेतु महाधरणा का आयोजन किया गया. मिठनपुरा स्थित एक हॉस्टल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा खुशी के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने वाले महिलाओं का जत्था भी धरना स्थल पर पहुंचा
ज्ञातव्य हो कि यशी सिंह को पिछले 12 दिसंबर 2022 को एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट भगवानपुर जाने के दौरान अगवा कर लिया गया7 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस उसे बरामद नहीं कर सकी है
इस संबंध में लगातार भू हित सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता जिले के पुलिस कप्तान से मिलते रहे हैं. यशी की 20 मई ,2023 तक सकुशल घर वापसी का उन्होंने आश्वाशन दिया था,लेकिन कुछ नही हुआ
शिष्टमंडल पुलिस महानिरीक्षक से भी मिला,लेकिन कुछ भी नही हुआइस बीच अपराधी भी पकड़े गए,लेकिन पुलिस की शिथिलता के कारण उनका जमानत हो गयागिरफ्तार महिलाओं ने लिखित रूप से यशी को चतुर्भुज स्थान में बेचने की बात कही