Thursday, April 03 2025

वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचार पर चुप नहीं बैठेंगे : पवन जायसवाल

FIRSTLOOK BIHAR 17:11 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय वैश्य समाज के अध्यक्ष पवन जयसवाल (विधायक ढाका ) की अध्यक्षता में रविवार को मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान स्थित फूड प्लाजा सभागार में एक बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए पवन जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज पर लगातार अत्याचार हो रहा है वैश्य समाज के लोगों के साथ लूट-पाट हो रही है, आये दिन उनकी हत्यायें कर दी जा रही है, लेकिन प्रशासन व सरकार की ओर से दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है



यह बिहार सरकार के द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है





कमिश्नर के यहां देंगे धरना

श्री जायसवाल ने समाज के लोगों को आह्वान करते हुए कहा हम चुप नहीं बैठेंगे संगठन बनाकर जितना अत्याचार हुआ है उसका वार्ड वार कांड संख्या नोट करके कमेटी बनाकर कमिश्नर के यहां धरना देंंगे कार्रवाई के लिए जो भी हमारा समय लगेगा हम समाज के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं

Related Post