Thursday, April 03 2025

एनएसएस का लक्ष्य व्यक्तित्व का विकास -डॉ रिपुसूदन

FIRSTLOOK BIHAR 17:08 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित रामदयालु सिंह महाविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर उद्घाटन सत्र में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि एनएसएस युवाओं के व्यक्तित्व विकास का बेहतर माध्यम है यह युवाओं के अंदर सामाजिक दायित्व के निर्वहन एवं सर्वांगीण विकास के लिए अवसर प्रदान करता है 1969 में स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र को विकसित करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ इसे शुरू किया गया था





एनएसएस युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है

उन्होंने कहा कि एनएसएस का वैचारिक रुझान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है



गांधी के अनुसार एनएसएस युवाओं को एक जिम्मेदार मनुष्य बनाता है उनके लिए मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म व सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है उन्होंने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय में एनएसएस की शुरुआत के केंद्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Related Post