Thursday, April 03 2025

सावन में प्रकृति चारो तरफ बिखेर देती है हरियाली की चादर

FIRSTLOOK BIHAR 17:27 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : जिला महिला अधिवक्ता संघ की ओर से सोमवार को वकालतखाना स्थित प्रथम ब्लॉक में हरियाली तीज के अवसर पर सावन मनभावन महापर्व मनाया गया संघ की अध्यक्ष डॉ. संगीता शाही ने कहा कि सावन में प्रकृति चारो तरफ हरियाली की चादर बिछा देती है सभी धर्मो का अवलंबन पर्यावरण है



प्रकृति ईश्वर का साक्षात रूप है



मौके पर उपाध्यक्ष किरण कुमारी, रेणु शुक्ला, सुमन कुमारी, सचिव लता पूनम, रूबी देवी, श्वेता, नयनतारा, लवली, संगीता, मधु, प्रियंका, कल्याणी, अमृता, रीता पांडेय, कंचन, इला सिन्हा, रूपम, अर्चना शाही, उर्मिला राय, मनोरमा, कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी, आरती, रिंकी, मुन्नी चौधरी, रंजना कुमारी आदि अधिवक्ता मौजूद थीं

Related Post