मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा स्पेशल कैंप के चौथे दिन मानव जीवन में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की महत्ता विषय पर आयोजित परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास जिंदगी के खूबसूरत श्रृंगार हैं आत्मसम्मान हमारे व्यक्तित्व को आत्म गौरव की एक नई चमक देता है अपनी काबिलियत और नियत पर पूर्ण विश्वास ही आत्मविश्वास है
हमारे आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अब हमारा संविधान भी हमारे साथ हैमनुष्य खुद की अहमियत समझे और सम्मान एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े जीवन में सफल होने के लिए रचनात्मक सोच के साथ-साथ आत्म सम्मान और आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने विषय प्रवेश कराया और मुख्य वक्ता का स्वागत किया और कहा कि मुख्य वक्ता के वक्तव्य ने एनएसएस के छात्र- छात्राओं में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के जागरूकता का बीज बोया है उन्होंने आगत अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया