Monday, May 19 2025

अपनी काबिलियत और नियत पर पूर्ण विश्वास ही आत्मविश्वास है

FIRSTLOOK BIHAR 17:31 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा स्पेशल कैंप के चौथे दिन मानव जीवन में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की महत्ता विषय पर आयोजित परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास जिंदगी के खूबसूरत श्रृंगार हैं आत्मसम्मान हमारे व्यक्तित्व को आत्म गौरव की एक नई चमक देता है अपनी काबिलियत और नियत पर पूर्ण विश्वास ही आत्मविश्वास है





आत्मसम्मान और आत्मविश्वास मानव के सफलता की सीढ़ी है

उन्होंंने कहा कि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास मानव के सफलता की सीढ़ी है ‌.आत्मसम्मान एक ऐसा गुण है, जो हमारे वर्तमान और भविष्य को उज्ज्वल बना देता है, वहीं आत्मविश्वास ही एक ऐसी शक्ति है, जिससे महान कार्यों के संपादन में सफलता और सरलता मिलती है



हमारे आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अब हमारा संविधान भी हमारे साथ हैमनुष्य खुद की अहमियत समझे और सम्मान एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े जीवन में सफल होने के लिए रचनात्मक सोच के साथ-साथ आत्म सम्मान और आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने विषय प्रवेश कराया और मुख्य वक्ता का स्वागत किया और कहा कि मुख्य वक्ता के वक्तव्य ने एनएसएस के छात्र- छात्राओं में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के जागरूकता का बीज बोया है उन्होंने आगत अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया

चलाया स्वच्छता अभियान

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने सुस्ता गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गांव के बच्चों के बीच स्वच्छता पहाड़ाके गीत गाकर स्वच्छता का संदेश दिया

Related Post