मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बीएलआईएस) में 2023 सत्र के नामांकन हेतु एडमिशन टेस्ट आयोजित किया गया. 50 सीटों के लिए लगभग 200 अभ्यर्थी टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने सरकार के रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यथाशीघ्र मेरिट लिस्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीएलआईएस सहित सभी कॉलेज में संचालित सभी वोकेशनल कोर्स में मुख्य जोर छात्रों का स्किल डेवलपमेंट और उन्हें संबंधित क्षेत्र में काम करने के लिए उचित प्रशिक्षण से सक्षम बनाने पर है.
सभी विभागों को ओरिएंटेशन आयोजित करने का दिया निर्देश
उन्होंने कहा कि इस सत्र के वोकेशनल कोर्स में नामांकित छात्रों के लिए भी उनके सिलेबस के अलावा कंप्यूटर प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन स्किल और सॉफ्ट स्किल में विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा की इंडस्ट्री के एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स के लेक्चर की भी कराए जायेंगे, जिससे छात्र क्षेत्र की बारीकियों एवं मौजूदा ट्रेंड्स को जान सके. डाॅ राय ने वोकेशनल पाठ्यक्रमों के नामांकन के बाद सभी विभागो को ओरिएंटेशन आयोजित करने का निर्देश भी दिया. मौके पर कोर्स समन्वयक डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रभास कुमार, डॉ बिपिन कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, प्रीति कुमारी, रश्मि कुमारी आदि मौजूद रहे।